Ticker

6/recent/ticker-posts

अब तू किधर जायेगा

 


हमने सोचा था कि कुछ देर ठहर जाएगा

क्या ख़बर थी वो निगाहों से उतर जाएगा

🌹🌹🌹🌹🌹🌹

आज़माना नहीं है ठीक इसे इस तरह

सब्र का जाम किसी रोज़ भी भर जाएगा

🎄🎄🎄🎄🎄

हमसफ़र तेरे तुझे छोड़ गए हैं तन्हा

शहरे अंजान में राही तू किधर जाएगा

🎍🎍🎍🎍🎍🎍

डोर नाज़ुक सी बची है हमारे बीच में अब

ये तआल्लुक ज़रा सी चोट से मर जाएगा

🌸🌸🌸🌸🌸🌸

तू न होगा तो मेरी ज़िंदगी रुक जाएगी  

वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा

🌼🌼🌼🌼🌼

सारी दुनिया है उधर और इधर इक मैं हूं

देखना है कि तू इस बार किधर जाएगा

 🌹🌹🌹🌹

 ❗❗❗भारती ❗❗❗

Post a Comment

0 Comments