मनीष गुप्ता
भ्रष्टाचार निवारण (एंटी करप्शन) संगठन गोरखपुर के प्रभारी ट्रैप टीम संतोष कुमार दीक्षित ने बताया कि टीम ने मंगलवार को बिल्थरा रोड तहसील के तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो राघवेंद्र सिंह को रिश्वत के दो हजार सात सौ रुपए सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के अतरौल गांव के सोना मौर्या ने अपनी पुश्तैनी जमीन की खतौनी पर गलत नाम हीरा लाल के स्थान पर सोना मौर्या दर्ज कराने के लिए तहसीलदार, बिल्थरा रोड के यहां दफा 38 का वाद दाखिल किया था। तहसीलदार, बिल्थरा रोड ने इससे संबंधित फाइल रजिस्ट्रार कानूनगो राघवेंद्र सिंह को सही नाम दर्ज कराने के लिए दिया था।जिसके एवज में कानूनगों नें उक्त व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
आपको बता दें कि जनपद के ज्यादातर तहसीलों का भी यही हाल है जहां बिना रिश्वत के किसी भी काम को नहीं किया जाता।
0 Comments