आजमगढ़ में सीबीएसई विद्यालय के अध्यापक एवं प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञानकुंज एकेडमी में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
(रिपोर्ट-आशुतोष कुमार मिश्रा).
सिकन्दरपुर,बलिया।आजमगढ़ में सीबीएसई विद्यालय के अध्यापक एवं प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञानकूंज एकेडमी के समस्त स्टाफ नें मंगलवार को काली पट्टी बांध कर मृत बालिका को श्रद्धांजलि देकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर ज्ञानकुंज एकेडमी के प्रबंधक "डाक्टर डी एन सिंह" ने कहा कि आजमगढ़ की घटना से प्रिंसिपल और अध्यापक को बिना जांच किए जेल में डाल दिया गया हम नहीं कहते कि जेल में क्यों डाला गया लेकिन जांच होने के बाद दोषी पाए जाने पर जेल में डाल दिया गया होता सरकार यह गाइडलाइन तय करें की स्कूल में क्या करना चाहिए क्या नहीं जबकि सीबीएसई बोर्ड की एडवाइजरी है कि मोबाइल एलाऊड नहीं है अगर हम लोग मना करते है हम लोग सजा के पत्र है उक्त प्रकरण के कारण विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं अध्यापकों की गिरफ्तारी करने पर रोष प्रकट किया।उन्होंने कहा कि हम लोग गिरफ्तारी की निंदा करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते है।
इस दौरान सुधा पाण्डेय ज्योति स्वरूप पाण्डेय जे पी तिवारी शीला मिश्र सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे जिसकी जानकारी स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह नें दी।
0 Comments