बलिया उत्तर प्रदेश। (मनीष गुप्ता/इमरान खान)
एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की सरकार पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने में लगी हुई है तथा आमजनता के फायदे के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। वहीं दूसरी तरफ बलिया जनपद के सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है।
फर्स्ट रेफरल यूनिट कहे जाने वाले इस अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर को वीआईपी वार्ड में भर्ती मरीजों तथा उनके तीमारदारों को हाथ पंखा डुलाते हुए देखा गया। वीआईपी वार्ड में कुल आठ बेड लगे हुए हैं।
नियमतः इस वार्ड में कुल 4 पंखे लगाने की जगह दी गई है, परंतु दो पंखे लगाए गए हैं वो भी चलते नहीं है, वार्ड में लाइट व जनरेटर चलने के बाद एलईडी बल्ब जलती है, परंतु पंखा नहीं चलता।
सिवान कला गांव निवासी सुनील गुप्ता ने बताया है कि मैं अपने चाचा को यहां पर इलाज कराने के लिए लाया हूं, यहां पर जनरेटर तो चल रहा है लाइट जल रही है मगर पंखे नहीं चल रहे हैं, उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया से अपील किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर का निरीक्षण करें जिससे मरीजों को हो रही समस्याओं का निवारण हो सके।
0 Comments