(इमरान खान/आशुतोष कुमार मिश्रा)
बलिया। खबर बलिया जनपद के सिकन्दरपुर से है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में शुक्रवार की दोपहर को विधुत सप्लाई कट जाने के बाद एक्सरे टेक्निशियन द्वारा मरीज को एक्सरे कराने के लिए अस्पताल के बाहर चल रहे एक्स-रे की दुकान पर भेजा दिया गया।
जहां पर दुकानदार द्वारा एक्सरे करने के बाद 250₹ले लिया गया।जबकि अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था पहले से है,परंतु अस्पताल प्रशासन द्वारा जनरेटर चलाया नहीं जाता।आए दिन बिजली कट जाने के बाद एक्सरे कराने के लिए आए हुए मरीज को बाहर के दुकानों पर भेज दिया जाता है। जहां पर मरीजों को पैसा देकर एक्सरे कराना पड़ता है।
मनियर निवासी उमेश ने बताया है कि हम सिकन्दरपुर अस्पताल पर एक्सरे कराने गए तो एक्सरे कर्मी ने कहा कि यहां लाइट नही है बाहर से करा लो तो हम बाहर से 250₹ देकर कराके लाए हैं।
अब सवाल यह उठता है कि जब अस्पताल में इमरजेंसी सेवा के लिए जनरेटर उपलब्ध है फिर मरीज को क्यों बाहर भेजा गया एक्स-रे फ्री में अंदर ही हो सकता था परंतु बाहर एक्सरे कराने पर मरीज को ₹250 देना पड़ा। इससे यह साबित होता है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा किए गए सारे दावे खोखले हैं।
0 Comments