गवना कराके आई दुल्हन व समान उतार रहे थे लोग
गांव निवासी युवक नें बाइक से रिश्तेदार को मारी टक्कर
पीड़ित नें शुक्रवार को पकड़ी थाने को दी तहरीर
सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजही गाँव मे गुरुवार की देर शाम बाइक से टक्कर को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष से दो युवकों समेत एक युवती गम्भीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित पक्ष की तरफ से दबंगो के खिलाफ पकड़ी थाने में शुक्रवार की शाम को तहरीर दे दी गई है।
पुलिस को दिए गए तहरीर में मुजही गाँव निवासिनी मुन्नी देवी पत्नी लालू राजभर ने लिखा है कि गुरुवार को मेरे।लड़के का गवना था। गवना कराकर हम लोग अपने दरवाजे पर दुल्हन और समान उतार रहे थे कि उसी समय गांव निवासी प्रकाल चौहान बाइक से आया और मेरे रिश्तेदार को टक्कर मार दिया।उसके बाद विवाद होने लगा तो मेरे लड़के और रिश्तेदारों ने किसी तरह हाथ पैर जोड़कर मामला शांत कराया।उसके बाद प्रकाल चौहान धमकी देते हुए चला गया।
थोड़ी देर बाद करीब आधा दर्जन लोगों को साथ लाठी डंडों से लैस हो कर आया और मेरे लड़के अक्षय राजभर 26 वर्ष तथा हरिद्वार राजभर 28 वर्ष को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया।
साथ ही बीच बचाव करने आई मेरी पुत्री शालू 20 वर्ष को भी मारपीट कर घायल कर दिया।
जाते जाते उन लोगो ने मेरे रिश्तेदार की स्कॉर्पियो गाड़ी का शीशा लाठी डंडे से मारकर तोड़ दिया।
उसके बाद हम लोगो ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गांव के लोगो के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतसर पहुँचाया।
0 Comments