सीएचसी सिकन्दरपुर में उपलब्ध है सभी दवाएं-डॉक्टर व्यास
एक्सरे और खून जांच की सुविधा भी होगी अंदर-डॉक्टर व्यास
पत्रकार के साथ हुई मारपीट में मेरी कोई भूमिका नहीं-डॉक्टर व्यास
पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण-डॉक्टर व्यास
दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए
बिजली के न रहने पर जनरेटर की आवश्यकता होने पर चलाई जाती है
बलिया डेस्क। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर में विगत दिनों दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर के अधीक्षक डॉक्टर व्यास कुमार ने पत्र प्रतिनिधियों को बुलाकर प्रेस वार्ता किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकार के साथ हुई घटना में मेरी कोई भूमिका नहीं है मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है। पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।
केन्द्र के अधीक्षक डा.व्यास कुमार ने कहां की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर शासन के मंशा के अनुसार चल रहा है।
अस्पताल में सभी दवाएं उपलब्ध है सभी चिकित्सकों को हिदायत दे दी गई है कि बाहर की दवा न लिखें और अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करे। बताया कि अस्पताल में सभी सुविधाएं मौजूद हैं। सरकार के द्वारा दी जा रही सभी सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है।
बिजली के न रहने पर जनरेटर की आवश्यकता होने पर चलाई जाती है। इसके लिए शासन द्वारा कोई धन निर्धारित नहीं दिया जाता है। अस्पताल में पंखा नही चलने के सवाल पर कहां की बोर्ड में बरसात के वजह से कुछ खराबी आ गई थी मुझे इसकी जानकारी किसी के द्वारा दी नहीं गई थी जब मुझे जानकारी हुई तो उसे तत्काल ठीक करा दिया गया।
बताया की अस्पताल में कोई भी चिकित्सक बाहरी दवाएं नहीं लिखता है। एक्सरे ,खून जांच भी अस्पताल में ही हो रहा है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ व्यास कुमार ने यह भी बताया कि शासन स्तर पर अस्पताल परिसर में कैमरा लगाने की बात चल रही है जल्द ही इस पर कोई निर्णय होगा।
केंद्र पर आए दिन होने वाले समस्याओं और स्वास्थ्य केन्द्र की सुरक्षा के लिए प्रशासन को अवगत कराते हुए दो कांस्टेबल की ड्यूटी अनिवार्य रूप से केंद्र पर करने की मांग की।
0 Comments