बलिया जनपद के सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के कटघर जमालपुर बंसी बाजार स्थितशिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्थान आर एस एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथ मुख्यातिथि के द्वारा ध्वजारोहण व सरस्वती पूजन के साथ किया गया।
जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।
ततपश्चात विद्यालय के प्रबंधक निदेशक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने उपजिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य विनोद कुमार दुबे ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में सभी को जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि कुमार पासवान ने अपने संबोधन में कहां की जब-जब भारत का इतिहास लिखा जाएगा बागी बलिया का नाम भी लिखा जाएगा क्योंकि भारत की आजादी के इतिहास में बागी बलिया का नाम सबसे ऊपर है। उसके बाद आजादी के इस अमृत महोत्सव महापर्व पर विद्यालय द्वारा समाज में जागरूकता लाने के लिए दो अमृत महोत्सव रथ तैयार किए गए थे जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह यात्रा सिकंदरपुर तक गया जिसका संचालन विद्यालय के प्रशासनिक प्रभारी अजीत कुमार यादव एवं बेल्थरा रोड जाने वाले रथ का संचालन विद्यालय के परीक्षा प्रभारी आदित्य कुमार पांडे के निर्देशन में किया गया।अमृत महोत्सव रथ के साथ चलने वाले छात्रों ने बरसात की भारी बूँद के बीच में जिस उत्साह के साथ अपने कार्यक्रम का प्रदर्शन किया और लोगों को अपना संदेश दिया उस हौसले और उस अनुशासन की तारीफ क्षेत्र में की जा रही है।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने बागी बलिया की धरती के साथ-साथ इस प्रकार के जागरूकता अभियान के आयोजन ,संचालन एवं छात्रों के अनुशासन की भूरिभूरी प्रशंसा की।विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने मुख्य अतिथि एवं क्षेत्र की जनता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्त ने कार्यक्रम के आयोजन एवं सफल संचालन के लिए शिक्षकों , अभिभावकों एवं छात्रों के सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार द्विवेदी ने किया । इस अवसर पर सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।
0 Comments