Ticker

6/recent/ticker-posts

15 दिन से जला पड़ा ट्रांसफार्मर शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कोई सुनवाई


【आशुतोष कुमार मिश्रा】

  •  
    बलिया.सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में विगत 15 दिन से गांव का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। जिससे ग्रामीणों में काफी सारा रोष व्याप्त है।
  • ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग सिर्फ बकाया वसूली पर लगी है बिजली आए या ट्रांसफार्मर जले इससे उनको कोई मतलब नही, चाहे कितना भी शिकायत किया जाए।
  • लगता है विद्युत विभाग कुंभकरण की नींद सो रही है। अधिकारी अपने पथ से भटक रहे है इनको विद्युत उपभोक्ताओं से किसी तरह का सहानुभूति नहीं है। 
  • हुसैनपुर गांव निवासी मीरा देवी तथा गांव के अन्य महिलाओं ने बताया है कि पूरे गांव मोहल्ले में 15 दिन से लाइट नहीं आ रही है। जिसके लिए हम लोगों द्वारा कंप्लेन भी दिया गया है। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई हम लोग बहुत परेशान हो चुके हैं। अगर हम लोगों की सुनवाई नहीं होती है तो हम बड़े अधिकारी के पास जाकर इसकी शिकायत करेंगे।
  • गांव निवासी अशोक गुप्ता ने बताया है कि विगत 15 दिनों से गांव का ट्रांसफार्मर जला हुआ है जिसकी शिकायत भी की गई है परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई अब हम लोग एसडीओ साहब के पास जाएंगे अगर एसडीओ साहब के यहां भी नहीं सुनवाई होती है तो हम लोग जिले पर जाकर इस बात की शिकायत करेंगे।

Post a Comment

0 Comments