बलिया,डेस्क।
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने मंगलवार को जिला राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष, वाचनालय एवं लाइब्रेरी हाल में हो रहे साफ सफाई और रंगाई पुताई के कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। और फर्श पर विछने वाली चटाई एवं दीवारों की पुताई हो रहे रंगों का चयन उन्होंने खुद किया है। साथ ही परिसर हाल में लगे आरो प्लांट के नीचे गिर रहे पानी का भी व्यवस्था कराने और वहां पर हमेशा साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किताबों को सेक्शन वाइज रखें, ताकि विद्यार्थियों को किताबों को खोजने में असुविधा ना हो। साथ ही उन्होंने लाइब्रेरी को मिलने वाले बजट के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि छः महीने में 30 से 40 हजार रूपए बजट प्राप्त होता है। तो उन्होने कहा कि इस बजट का कुछ हिस्सा स्थानीय किताबे खरीदने में भी खर्च किया जाय। उन्होंने लाइब्रेरी में बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए इनवर्टर की व्यवस्था करने का निर्देश दिए उन्होंने लाइब्रेरी परिसर में लगे पौधों को क्यारी के माध्यम से लगाने के निर्देश दिए ।निरीक्षण में डीडीओ राजित राम मिश्र एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 Comments