Ticker

6/recent/ticker-posts

मातमी पर्व मोहर्रम को लेकर एडिशनल एसपी के नेतृत्व में,पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न


मातमी पर्व मोहर्रम को लेकर एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पुलिस चौकी सिकंदरपुर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
(सार्थक राय)

सिकन्दरपुर,बलिया।

मातमी पर्व मुहर्रम को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी सिकंदरपुर के प्रांगण में एडिशनल एसपी बलिया दुर्गा शंकर तिवारी के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई।

मंगलवार को आयोजित बैठक में नगर व क्षेत्र से आए हुए ताजियादारों अखाड़े दारों तथा संभ्रांत लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।


बैठक को संबोधित करते हुए एडिशनल एसपी ने कहा कि त्यौहार को आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण तरीके से आप लोग मनाएं, किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचने दें। सभी मोहल्लों से वालेंटियर्स की टीम की लिस्ट तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

त्यौहार के दौरान कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी ताजियादारों की होगी, ताजियादारों को ही इसकी सजा मिलेगी और जेल भेजा जाएगा।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा, थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर रविंद्र कुमार पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments