(सार्थक राय).
सिकन्दरपुर,बलिया। स्थानीय मदरसा दारूल ओलूम सरकारेआसी सिकन्दरपुर मे 16 से 22 जुलाई तक मनाये जाने वाले "भूजल सप्ताह " का आयोजन किया गया।
बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मदरसे के छात्र /छात्राओं द्वारा पोस्टर व बैनर के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी के दौरान जल संचय , संरक्षण एवं सम्बर्धन के उद्धोष यथा "यह संकल्प निभाना है, हर एक बूंद बचाना है।" के जनमानस को जागरुक किया गया।
मदरसे के प्रधानाचार्य मु० रहमतुल्लाह द्वारा भूजल संरक्षण के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि जब पानी की एक- एक बूंद बना नहीं सकते तो पानी का संरक्षण करना हम सबका कर्त्तव्य है। इसमें छात्रा छात्राओं एवं शिक्षकों की अहम भूमिका है । इस वर्ष भूजल सप्ताह का उद्देश्य "यह संकल्प निभाना है, हर एक बूंद बचाना है नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मदरसे के शिक्षक, छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहें।
0 Comments