-मामला नगर पंचायत बांसडीह का-वर्तमान चेयरमैन ने तत्कालीन ईओ सीमा राय और चेयरमैन रेनू सिह को बनाया आरोपी
-शासन ने ईओ सीमा राय को किया बांसडीह नगर पंचायत में ही फिर से तैनात
बलिया डेस्क : इसे प्रशासनिक विडंबना ही कहेंगे कि जिस चेयरमैन ने अपने नगर पंचायत का एक बड़ा अन्त्येष्टि स्थल का घोटाला खोल तत्कालीन अध्यक्ष और ईओ सीमा राय को आरोपी बनाया शासन ने उसी ईओ को पुन: उसी नगर पंचायत का प्रभार दे दिया। मामला जनपद के नगर पंचायत बांसडीह का है।
गत दिनों संपन्न हुए निकाय चुनाव में बांसडीह नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी के सुनील सिंह बब्लू निर्वाचित हुए। शपथ के तुरंत बाद ही अध्यक्ष ने एक बड़ा घोटाला स्वयं खोल दिया।
चेयरमैन ने तत्कालीन चेयरमैन रेनू सिंह और अधिशासी अधिकारी सीमा राय की मिली भगत से नगर पंचायत में अन्त्येष्टि स्थल पर आठ लाख का भुगतान बिना काम होने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर एफआईआर कराने की अनुमति मांगी। अभी मामले की जांच चल ही रही थी कि शासन स्तर पर अधिशासी अधिकारी स्थानांतरण में बांसडीह के ईओ का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया। शासन ने बांसडीह का प्रभार पुन: ईओ सीमा राय को ही सौंप दिया। विडंबना है कि जिस ईओ पर चेयरमैन ने आठ लाख गमन का आरोप लगाया है शासन ने उसी अधिकारी को वहां तैनात कर दिया। देखना है कि अब बांसडीह नगर पंचायत में क्या होता है। चेयरमैन घोटालों को खोलने की फिदरत में हैं तो अधिशासी अधिकारी वहां चेयरमैन संग किस रुप से कार्य करेंगी।
0 Comments