Ticker

6/recent/ticker-posts

चौकी प्रभारी के नियुक्ति होते ही शराब तस्करों की टूटी कमर


कुल 1320 लीटर,अंग्रेजी अवैध शराब, कीमती लगभग 15 लाख का बरामद, एक शातिर शराब तस्कर/अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार 

 बैरिया। (बलिया )लगभग उत्तर प्रदेश बिहार के बॉर्डर की चौकी चांद दियर 8 माह से खाली चल रही थी पुलिस अधीक्षक एस आनंद नेअपराध एवं अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाने के लिए चौक प्रभारी राजीव कुमार पाण्डेय को दिया

 पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बैरिया चांद दियर पुलिस चौकी को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।

उल्लेखनीय है बुधवार को थाना बैरिया चांद दियर चौकी प्रभारी राजीव कुमार पाण्डेय मय फोर्स  द्वारा मुखबीर की सूचना पर ठेकहां के पास से बलिया की तरफ से एक बोलेरो मैक्स पिकप गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध अंग्रेजी शराब लादकर बिहार ले जा रहे एक अभियुक्त रंजीत कुमार पुत्र प्रेम नाथ तिवारी, को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ तथा पकड़े गये मैक्स बोलेरो पिकप वास्तविक वाहन नं0 BR 06GA 7699 से कुल 142 पेटी में लगभग 1320 लीटर  अंग्रेजी नाजायज शराब बरामद हुयी । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि उपरोक्त पिकअप गाड़ी रवि कुमार पुत्र रत्नेश्वर यादव की है जो बिहार थाना हथौड़ी मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं जिन्होनें गाड़ी का इंजन नंबर मिटा दिए हैं एवं संजय, एवं श्याम यह दोनों लोग रसड़ा बलिया के रहने वाले हैं जो शराब खरीद कर हमें देते हैं एवं हम चारों लोग मिलकर बिहार जाकर ऊंचे दाम पर बेचकर आपस में अपने अपने हिस्से को ले लेते हैं ।

उक्त के सम्बन्ध में उपरोक्त पकड़े गये अभियुक्त तथा शेष अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बैरिया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा शेष अभियुक्तों की संगीता देवी 1अनुज्ञापी) निवासी विशुनपुरा कोतवाली जनपद बलिया, रवि कुमार पुत्र रत्नेश्वर यादव निवासी मुजफ्फरपुर बिहार ,संजय निवासी रसड़ा थाना रसड़ा जनपद बलिया ,श्याम निवासी रसड़ा थाना रसड़ा जनपद बलिया संलिप्तता की जांच की जा रही है।

चौकी प्रभारी चांद दियर राजीव कुमार पाण्डेय , पुलिस कांस्टेबल अभिषेक सिंह,चंदन रजक ,विश्व विजय कुमार मौजूद रहे।

शकील खान


Post a Comment

0 Comments