इमरान खान
सिकन्दरपुर,बलिया।
सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी में प्रधान मंत्री मातृत्व दिवस का आयोजन डॉ चन्दन सिंह विसेन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया,जिसमें क्षेत्र भर से आई गर्भवती महिलाओं नें अपना जांच कराया।
इस अवसर पर बीपीएम पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि तीस गर्भवती महिलाओं का बीपी,शुगर,हीमोग्लोबिन आदि का जांच किया गया।
और सात महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाउंड का परीक्षण के लिए भेजा गया।
तथा जांच के बाद उन्हें आयरन कैल्शियम सहित आवश्यक दवाइयो के साथ फल भी वितरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस प्रत्येक माह के 01 ,09,16,24 तारीख को मनाया जाता है।
जिसमे गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।
इस अवसर पर डॉ.अनिल सिंह, चीफ़ फर्माशिस्ट रामभवन यादव, ऋतू सिंह पटेल, रमेश गुप्ता, जितेंद्र यादव, अशोक चन्द्र सिंह, राजन तिवारी, अशुतोष राय, बृजेश यादव और वीरेंद्र सहित स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments