Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरों नें देशी शराब की दुकान में पीछे से दीवार तोड़कर की चोरी


शकील खान की रिपोर्ट

दोकटी (बलिया )दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज स्थित देशी शराब के दुकान में बीती रात चोरों ने नकदी रुपये पर हाथ साफ कर लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार के रात चोरों ने दुकान के पीछे से दीवाल का ईट तोड़  कर चोरों ने उसमें से दिन भर की विक्री का पैसा पर हाथ साफ कर लिया है हालांकि न तो इसके लिये तहरीर पड़ी है और न ही शराब विक्रेता ही कुछ बता रहे है।पर चर्चा है कि दुकान से चोरी हुई है।इस संदर्भ में चौकी प्रभारी परमानन्द त्रिपाठी ने बताया कि   सूचना पर मैं मौके पर गया था चोरी का मामला संदिग्ध दिख रहाथा। यदि तहरीर मिलती है तो जांच बाद कार्यवाई की जाएगी।।

Post a Comment

0 Comments