Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन


सिकन्दरपुर, बलिया। पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली ( Mission Life) के अंतर्गत आज श्री स्वामी नाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर काजीपुर बलिया के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 गोष्ठी में सरस्वती वंदना के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राजकुमार मल्ल ने पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्रों को स्वच्छता के अंतर्गत साफ- सफाई एवं प्लास्टिक का प्रयोग न करने की सलाह देते हुए जल संरक्षण हेतु तालाबों की साफ-सफाई एवं पानी के कम से कम प्रयोग सलाह दी। कार्यक्रम में बृजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए जगह- जगह पेड़ लगाए जाएं ताकि आने वाली पीढ़ी को कोई दिक्कत ना हो । हसीना खातून ने "धरा पे चंदा की चांदनी और गगन पे तारा नहीं मिलेगा, कदर जो कुदरत कि ना हुई तो कोई नजारा नहीं मिलेगा " गीत के माध्यम से बताया कि अगर आज हम पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ियों को कुछ देखने को नहीं मिलेगा, हमारे पूर्वजों ने जो देखा वह हमें देखने को नहीं मिला, जो हम देख रहे हैं वह आने वाली अगली पीढ़ी को देखने को नहीं मिलेगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अश्वनी कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद, चित्रलेखा तिवारी, श्रीनिवास तिवारी, डॉ० संतोष कुमार सिंह इत्यादि लोगों ने अपने विचार रखे, कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार एवं नीरज कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाया गया एवं संचालन किया गया ।

Post a Comment

0 Comments