✍️नवीन सिंह
न्याय नहीं मिलता देख पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख दी आत्मदाह की चेतावनी।।
सिकंदरपुर (बलिया)-हाईकोर्ट का स्थगन आदेश भी नहीं मानती है पकड़ी पुलिस।बता दें कि यह मामला सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत पुर मौजा की है जहां चंपा देवी पत्नी कमल देव यादव की एक रजिस्ट्री जमीन जिसका आराजी नंबर 474/7 साथ है। वही पीड़िता का कहना है कि मेरे रकबे की जमीन पर जबरजस्ती पकड़ी पुलिस की मिलीभगत से निर्माण कार्य मेरे विपक्षियों द्वारा कराया जा रहा है ।
जबकि उनका रकबा नंबर 474/3 है लेकिन वह मेरे रकबे नंबर 474/7 निर्माण कार्य करा रहे हैं।वही जबकि यह मामला सिविल न्यायालय बलिया/चकबंदी में भी मेरे द्वारा किए गए मुकदमे हाजिर हैं। वही विपक्षियों द्वारा हर सक्षम न्यायालय में वाद दाखिल होने के कारण उसमें वह हाजिर है तथा संघर्षरत है। लेकिन उसके बावजूद भी गुंडागर्दी के बल पर मेरे ही रकबे जमीन पर जबरियन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वही इसकी सूचना जब मैंने क्षेत्राधिकारी को भी दी उसके बावजूद भी निर्माण कार्य नहीं रुका और मेरे विपक्षियों के द्वारा रात दिन लगातार निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वही जब कहीं न्यायनहीं मिलता देख चंपा देवी ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को लिखित पत्र के माध्यम से यह अवगत कराया है कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो हम लोग पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की होगी।।
0 Comments