मेरठ,उत्तर प्रदेश।।प्रदीप बच्चनक्रांतिकारी भूमि मेरठ कैंट -ओघड़नाथ शिव मंदिर काली पलटन में हुआ फिल्म का मुहूर्त,फिल्म निर्माता/निर्देशक -प्रवीण कुमार ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन को बताया कि "साइन केयर प्रोडक्शन" के बैनर तले बन रही हिन्दी फिल्म "2019 जस्ट लाइफ टू स्टेप्स अवे " के प्रतिभावान कलाकारों में "मुख्य कलाकार -अनीता भारद्वाज,आरती पाल,ऋषिकेश,दीपमाला वर्मा,हेमलता गर्ग, सेफाली अग्रवाल,आगरा कनिका वर्मा,राधिका अरोड़ा सहारनपुर,खुशबू नगला ताशी मेरठ, ऋषिकेश राज,उनियाल राजपाल,गोसाई,गजेंद्र सिंह, चैरी मेरठ,बबिता नारंग दिल्ली,हरेंद्र डवास दिव्या भल्ला फरीदाबाद,आशु कपूर(जीतू),नरेंद्र शर्मा,संजना दिल्ली,रोजीरानी चरथावल मथुरा, राशि कश्यप बाल कलाकार मुज़फरनगर (अली मेकअप मैन देहरादून) आदि कलाकारों ने इस फिल्म के मुहूर्त में भाग लिया।इस फिल्म में विदेसी कलाकार मॉरिशस से सुवीधा रामलोगुन, पुरुण मित्रानंद,साथी एन तनावेन,अमितकर सुम्मेसुर भी हिस्सा ले रहे हैं।
इसे भी देखें👇👇👇👇👇
साइन केयर प्रोडक्शन के बैनर तले सिनेमा स्कोप हिन्दी फिल्म "2019 जस्ट लाइफ" का मुहूर्त संपन्न
इस फिल्म के निर्माता/निर्देशक -प्रवीण कुमार ने वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन को आगे बताया कि"यह फिल्म एक पारिवारिक एवं वैश्विक महामारी पर आधारित है। समाज मे घातक विमारियों से बचने के लिए,भारतीय नागरिकों को यह फिल्म उपयुक्त संदेश देने का काम करेगी।
0 Comments