बलिया(उत्तर प्रदेश)
रिपोर्ट-प्रदीप बच्चन
जनपद मुख्यालय से लगभग 38 कि मी की दूरी पर स्थित सिकंदरपुर क्षेत्र के ग्राम -बसारीखपुर मे बलिया उत्तर प्रदेश की मशहूर व्यंजन दाल/बाटी,लिट्टी/चोखा का हुआ आयोजन।विकास खण्ड नवानगर अंतर्गत ग्राम -बसारीखपुर के सैनिक -मो०नफीज खान के आवास पर,मुख्य अतिथि राहुल मिश्रा की अध्यक्षता में, एक औपचारिक बैठक की गई। जिसमे"सैनिक सेवा संस्थान परिवार"के समस्त सदस्यों के बीच निर्णय लिया गया कि आगामी माह में,पर्यावरण के सुरक्षा हेतु जनपद के भिन्न/भिन्न स्थानों पर, लगभग दस हजार वृक्षों को लगाया जायेगा।
इस बैठक में "सैनिक सेवा संस्थान परिवार"के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता -धर्मेंद्र सिंह,रमेश कुमार,भूतपूर्व सैनिक -सुभाष प्रसाद,अविनाश कुमार,मिथिलेश कुमार,हरिकृष्ण यादव, मो० सदरे आलम खान,अमित सिंह,दुर्गेश सिंह मोनू,राहुल मिश्रा,विश्वजीत शर्मा, मो०नियाज़ अहमद, मो०सनौबर खान, मो०कादिर खान, मो०नफीस खान, मो ० वाहिद भाई, मो०इमामुद्दीन, मो०कमालुद्दीन, मो०अशरफ खान,बब्लू, मो०शेख कादिर, मो०सैफ अंसारी, मो०शेख राजा उर्फ खालिद, मो०वारिस अली, मो०इरफान, अनेकों मीडिया कर्मी व छायाकार -अंजनी कुमार इत्यादि के साथ,लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा लोग मौजूद थें। संचालन -दुर्गेश राय मोनू द्वारा किया गया।विचार विमर्श के उपरांत सभी आगंतुकों ने क्षेत्र का मशहूर व्यंजन - दाल/बाटी,लिट्टी/चोखा का स्वादन किया।
0 Comments