Ticker

6/recent/ticker-posts

Rss गुरुकुल में 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत


इमरान खान

सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय आर एस एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी जमालपुर कटघरा बंशी बाजार  बलिया के छात्रों ने   उत्कृष्ट प्रदर्शन किया परीक्षा में सम्मिलित विद्यालय के सभी छात्रों ने सफलता अर्जित की ।


 विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा  परीक्षा परिणाम में निष्कर्ष सिंह ने सर्वाधिक 94.8% प्राप्त किया खुशी जायसवाल 94.6% एवं अस्मिता यादव 90.4% अंक प्राप्त कर क्रमश द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया 35% से अधिक छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया अंग्रेजी विषय में खुशी जायसवाल व रिया वर्मा ने 88%, हिंदी में निष्कर्ष सिंह  व खुशी जायसवाल 92 %,गणित में  निष्कर्ष सिंह 88% विज्ञान में सोनाली सिंह 93% सामाजिक विषय में निष्कर्ष सिंह प्रिया कुमारी व प्रीतम वर्मा 96 %तथा आईटी में निष्कर्ष सिंह 98% ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार गुप्ता व उप प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार द्विवेदी ने छात्रों को मिठाई खिलाकर, माल्यार्पण कर सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय के परीक्षा प्रभारी, सुदर्शन सिंह, प्रवीण यादव, जुबेर खान ,आलोक पांडे,  जयशंकर सिंह, नितेश गुप्ता, आदित्य कुमार पांडे ,आदि शिक्षक गणउपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments