Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया में नाव हादसा,कई लोगों के डूबने की आशंका


रिपोर्ट- मु० सरफराज

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से है जहां शहर से सटे गंगा नदी के माल्देपुर घाट पर सोमवार की सुबह नाव हादसा हो गया। नाव पर काफी लोग सवार थे।

 हादसे में कई लोगों की डूबने की आशंका है। आसपास के लोग लोग बचाव कार्य में जुटे है।नाव पर सात से आठ परिवार अपने अपने बच्चो के मंडन के लिये एक ही नाव पर चढ़ गया थे।बलिया गंगा नदी मे नाव हादसा   3 की मौत छह का चल २हा इलाज । जिला अधिकारी रवीन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर   पहुंच चुके है। कुछ लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव कार्य जारी है। अभी भी डूबे लोगों की तलाश जारी है.


बाईट-  रविंद्र कुमार जिला अधिकारी बलिया

Post a Comment

0 Comments