✍️इमरान खान
सिकन्दरपुर,बलिया।
क्षेत्र के कटघरा बंशी बाजार में स्थित आर. एस .एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकैडमी में सत्र 2023- 24 में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक प्रथम राउंड का प्रार्थना समाप्त होने के बाद मैनेजमेंट जांच कमेटी द्वारा कक्षा की साफ-सफाई ,अनुशासन ,और प्रार्थना सभा की जांच करने के बाद ग्रुप' ए 'से कक्षा यू. के. जी. की कक्षा अध्यापिका चंद्रकला और , ग्रुप' बी ' से' कक्षा पांचवीं 'अ ' की कक्षा अध्यापिका अन्नू , ग्रुप 'सी ' से कक्षा नवी 'ब' की कक्षा अध्यापक शुभम कुशवाहाऔर ग्रुप ' डी' से कक्षा नवी ' ब ' के कक्षा अध्यापक नितेश गुप्ता को विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह जी के निर्देश पर, प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार गुप्ता एवं उप प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार दुबे, के द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं सभी शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा करतल- ध्वनि से उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य कुमार पांडेय के द्वारा किया गया l कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।
0 Comments