महावीरी झण्डा जुलुश के मद्देनजर SDM अरुण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में थाना सिकन्दरपुर के सभागार में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
✍️सार्थक राय।
सिकन्दरपुर,बलिया। महावीरी झण्डा जुलुश के मद्देनजर उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अरुण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में थाना सिकन्दरपुर के सभागार में रविवार को पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी नें सरकारी गाइडलाइंस के बारे में विस्तृत रूप से बताया,उन्होंने कहा कि
हर बार हम लोग देखते हैं निर्धारित डिसेबल पर साउंड नहीं बजता, इस बात ध्यान देने की आवश्यकता है।जुलूस के दौरान हर जगह वालेंटियर की टीम हर जगह रहेगी।त्यौहार आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं। अन्य सम्प्रदाय को धार्मिक ठेश न पहुचे यहाँ जो गंगा जमुनी तहजीब है उसको कायम रखे।
क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण वर्मा नें कहा कि पहले जो कार्यक्रम हुवे उसमें वालेंटियर को पहचानना मुश्किल हो गया था।
इस लिए पहले ही वालेंटियर की सूची देदे क्योंकि बाद में पहचानना मुश्किल हो जाता है । इस लिए पहले ही सूची दे दें, अभी आगे भी मीटिंग होंगे जिसमे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी आप लोगों से रूबरू होंगे।
इस बार नगर पंचायत द्वारा लाइट की व्यवस्था पहले से ही करा दी जाएगी।
दिनेश पाठक ,रविन्द्र पटेल,तुलसी प्राद,संजय जायसवाल, गणेश सोनी,डॉक्टर उमेशचंद्र, राकेश सिंह खत्री,पवन वर्मा,सतीश वर्मा,पुजारी महेंद्र दास आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments