सिकन्दरपुर,बलिया।बस स्टैंड चौराहा स्थित पुलिस पिकेट के समीप शुक्रवार को ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर सिकन्दरपुर द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान बिना हेलमेट,ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी कागज,तीन सवारी आदि की गहनता से जांच कर वाहन चालकों को जागरूक किया गया।
इस असवर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप मल्ल द्वारा बताया गया कि हेलमेट आपकी सुरक्षा में कितनी जरूरी है,सड़क दुघर्टना में इसका पता चलता है।
उन्होंने बताया कि आज नजरअंदाज और लापरवाही के कारण लोग बिना लाइसेंस और हेलमेट के एक बाइक पर तीन-तीन सवार होकर चल रहे हैं और पकड़े जा रहे हैं।
इसी को लेकर हेलमेट, सीट बेल्ट और सड़क पर चलने के दौरान ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई।
अगर लोग जागरूक नहीं हुए तो ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा।
उन्होंने बताया कि उच्चअधिकारीयो के आदेसानुसार सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा सके।
0 Comments