Ticker

6/recent/ticker-posts

हजारों समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी सावित्री देवी ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस


✍️इमरान खान

सिकन्दरपुर,बलिया। - नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार प्रसार का अंतिम दिन होने की वजह से मंगलवार को आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के सभी प्रत्याशियों ने जहां अपनी अपनी ताकत झोंक दी, वहीं पूर्व विधायक संजय यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सावित्री देवी ने हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर लोगो से वोट देने की अपील किया।

वही ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील लोगों से करते नजर आईं। 

मंगलवार कि सुबह 10 बजे स्थानीय गांधी इंटर कॉलेज के मैदान से हजारों मोटरसाइकिल जुलूस के साथ संजय जायसवाल का काफिला जलपा स्थान, डोमन पूरा, भीखपूरा, चतुर्भुज नाथ, नगरा मोड़, सुनार गली, मिल्की मोहल्ला, बस स्टैंड चौराहा, जलालीपुर होते हुए नगर भ्रमण कर किला के पोखरा पर जाकर समाप्त हुआ।

 इस जुलूस में चल रहे हजारों की संख्या में लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाते पूरी तरह से कस्बे को भक्तिमय बना दिया था।

चिलचिलाती धूप भी भाजपा कार्यकर्ताओं की हौसले को तोड़ न सकी।नगर के भाजपा के कार्यकर्ताओं को नगर वासियो द्वारा जगह जगह मिष्ठान वितरित कर पानी पिलाया गया।

 इस मौके पर अवधेश सिंह, मिठाई लाल राजभर, प्रमोद गुप्ता, डॉक्टर आशुतोष गुप्ता, प्रयाग चौहान, बैजनाथ पाण्डेय, विनीत पाण्डेय बिट्टू, जयराम पांडे, जीतन पांडे, राजू पांडे, अंजनी यादव, आकाश तिवारी, जयप्रकाश वर्मा, मोहम्मद राजा, चंदन सोनी, प्रेमचंद सोनी, मनोज गोंड़, राघवेंद्र खरवार, अजय खरवार, सतीश जायसवाल, बजरंगी चौहान, अमित गुप्ता, राजेश वर्मा, कृष्णा गुप्ता, सुरेंद्र गोंड़, धर्मेन्द्र पाण्डेय, कांता राम, मनोज तुरहा, सुनील तुरहा, लालू तुरहा, राजू तुरहा, मनोज रावत, रामजीत चौहान, परशुराम चौहान, डब्लू गुप्ता, छोटु गुप्ता, राम प्रकाश कनौजिया, विजय प्रताप जायसवाल, कमलेश तिवारी, अजय तिवारी, लालबचन तिवारी, रजनीश खरवार, राजनाथ यादव, अशोक जायसवाल, राजेन्द्र वर्मा, अमित वर्मा,लड्डन अंसारी, रिज़वी अंसारी, अजमल अंसारी, इमरान खान, चुनीलाल गुप्ता, कपिल मुनि गुप्ता, संतोष तिवारी, लालबचन शर्मा, अतुल शर्मा, अंगद शर्मा, पवन गुप्ता, जय प्रकाश राजभर, अनीश वर्मा, पवन चौहान, गुलाब ठठेरा, मनोज ठठेरा, शिव जी गुप्ता, अनिल वर्मा, आदित्य जायसवाल, राजकुमार राजभर, अशोक पाण्डेय, जितेंद्र सोनी, धन्नजय माली, सुनील माली, नथुनी शर्मा, गोविंद सोनी, धर्मेन्द्र सोनी, राजेश वर्मा, अंकित वर्मा, धनु वर्मा, मनोज वर्मा, अखिलेश वर्मा, भोला सोनी, सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

































Post a Comment

0 Comments