Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरीय चुनाव के मद्देनजर किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित


बलिया डेस्क। रवीन्द्र कुमार  जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने आदेशित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत इस जनपद के समस्त नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 11.05.2023 को मतदान सम्पन्न होगा। निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायतों के तत्वरित निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष बलिया में बृहद कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, जो दिनांक 10.05.2023 के प्रातः 10.00 बजे से दिनांक 11. 05.2023 की रात्रि 10.00 बजे तक क्रियाशील रहेगा।  नगर पालिका परिषद बलिया के लिए

श्री राम बहाल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी बलिया 8765957369, श्री जयदेव, सहायक चकबन्दी अधिकारी बलिया 7017043636 नगर पंचायत चितबड़ागांव के लिए श्री शिवशंकर प्रसाद सिंह, चकबन्दी अधिकारी, बेल्थरारोड 8299575258,

नगर पंचायत रतसड़ कला के लिए श्री उमाशंकर प्रसाद, चकबन्दी अधिकारी सदर बलिया 8707414827,नगर पालिका परिषद रसड़ा के लिएश्री ललित कुमार, चकबन्दी अधिकारी सिकन्दरपुर 9452075275,नगर पंचायत नगरा के लिए

श्री संजय कुमार भारती, प्रधानाचार्य रा०औ० प्रशि०संस्थान बलिया 9891079449,नगर पंचायत बेल्थरा रोड के लिए श्री उदयमान मल्ल, अवर अभियन्ता लघु सिचाई, दुबहड बलियां 9452653377,नगर पंचायत सिकन्दरपुर के लिए श्री शीतल प्रसाद वर्मा, प्रभारी अधिकारी जिला उद्यान बलिया 9670189913,नगर पंचायत बांसडीह के लिए श्री अनिल कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड द्वितीय बलिया 9454415320,नगर पंचायत मनियर के लिए श्री राजेश कुमार, विभागाध्यक्ष, राजकीय महिला पालिटेक्निक बलिया 9415182725,नगर पंचायत सहतवार के लिए श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर सांख्यकीय अधिकारी बलिया 8887994925,नगर पंचायत रेवती के लिए श्री संजय भारती, खण्ड विकास अधिकारी बेरूआरबारी 8874036191, नगर पंचायत बैरिया के लिए श्री देवेन्द्र वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी, नवानगर 7985781720 को नियुक्त किया गया है। किसी भी नगरीय निकाय में निर्वाचन सम्बन्धी शिकायत, सम्बन्धित नगर निकाय के लिए नामित अधिकारी को उनके फोन नम्बर पर की जा सकती है। उनके फोन के अतिरिक्त निम्न 04 लैण्डलाइन फोन नम्बर क्रियाशील है, जो निम्न है:-05498-225808,05498-222419,

05498-220857,05498-220235.

उपरोक्त टेलीफोन नम्बरों का भी उपयोग शिकायत दर्ज करने के लिए किया जा सकता है। ड्यूटी पर तैनात समस्त अधिकारी धैर्य पूर्वक शिकायतों को नोट करेगें तथा शिकायत रजिस्टर में अंकित करेगें। शिकायत कर्ता का नाम पता व मोबाइल नम्बर भी अंकित करेगें। शिकायत दर्ज होने के उपरान्त सम्बन्धित उप जिलाधिकारी / निर्वाचन अधिकारी / नगर मजिस्ट्रेट को शिकायत के निस्तारण हेतु सूचित करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करायेगें एवं निस्तारण पश्चात रजिस्टर में अंकित करेगें। आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

Post a Comment

0 Comments