Ticker

6/recent/ticker-posts

हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार से निकली चिंगारी से तीन किसानों की दो बीघा से अधिक खड़ी फसल जलकर राख


✍️इमरान खान

 बसारीखपुर मोहम्मदपुर गांव के मध्य बिजली के तार से उठी चिंगारी से लगी आग में तीन किसानों की दो बीघा से अधिक गेंहू की खड़ी फसल जल कर राख ।।

बलिया। सिकन्दरपुर तहसील अन्तर्गत बसारिखपुर व मोहम्मदपुर गांव के मध्य स्थित खेतों में बिजली की चिंगारी से लगी आग से दोनों गांवों के तीन किसानों की दो बीघा क्षेत्रफल से अधिक गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो गई।ग्रामीणों के अथक प्रयास से पाया गया आग पर काबू

मिली जानकारी के अनुसार दोनों गांवों के मध्य स्थित जग्गू साहनी के खेत के ऊपर से बिजली का एच टी तार गुजरता है। 


बुधवार की शाम को बंधा पर खड़े पोल पर बंधे फयूज से निकली चिंगारी जग्गू साहनी के खेत में गिर गई जिससे उसमें खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। जो तेज हवा बहने के कारण तेजी से अगल बगल के खेतों में फैलने लगी। 

इस दौरान आग की लपटें व धुंवा देखकर ग्रामीण तेजी से दौड़ते हुए मौके पर पहुंच कर  ततपरता से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणो के अथक प्रयास के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका।

तब तक बसारीखपुर के जग्गू साहनी व बाबूदीन एवं मोहम्मदपुर निवासी जब्बार शेख के खेतों की खड़ी गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई।

Post a Comment

0 Comments