Ticker

6/recent/ticker-posts

पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का आयोजन


रिपोर्ट-मु० सरफराज

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा आज दिनांक 15-04-2023 को किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी०एड्० चतुर्थ सेमेस्टर का स्काउट गाइड प्रशिक्षण महाविद्यालय के बहुद्देशीय हाल में प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अभय नाथ सिंह, बी०एड्० विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० नागेंद्र राम, बी०एल०एड्० विभाग के प्रभारी श्री विकास सिंह ,डी०एल०एड्० विभाग के प्रभारी श्री अनिल कुमार यादव,शिक्षक राजेश कुमार यादव एवं स्काउट गाइड प्रभारी श्री सुबाष कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात बी०एड्० विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० नागेंद्र राम ने स्काउट गाइड  के बारे में विस्तार से बताया तथा विश्व विश्वविद्यालय द्वारा नामित स्काउट प्रशिक्षक आनन्द यादव एवं गाइड प्रशिक्षिका सुधा पाण्डेय का सहयोग प्रदान करने के लिए प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०अभय नाथ सिंह ने प्रशिक्षुओं को संदेश दिया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत आप सभी समाज सेवा व देश हित में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे इस कार्यक्रम में कुल 107 प्रशिक्षु शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments