✍️शकील खान
बैरिया(बलिया) असंतुलित कार पेड़ से टकराई जिससे एसएसबी जवान की मौके पर ही मौत हो गई बता दें कि सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर एसएसबी जवान संतोष कुमार सिंह (45) पुत्र श्याम देव सिंहग्राम राम नगर की स्विफ्ट डिजायर कार शनिवार के दिन सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे मौके पर ही संतोष कुमार सिंह की मौत हो गई दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी की कार चिपट गयी थी जेसीबी मंगा कर पेड़ को हटाया गया तथा कटर मशीन से काट कर लाश को निकाली गई संतोष कुमार सिंह अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे बता दें कि संतोष की एक पुत्र और एक पुत्री है छुट्टी पर गांव आए हुए थे तथा अपनी कार से बैरिया बाजार सामान खरीदने के लिए गए थे उधर से लौटते समय सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर कार असंतुलित हो गई और दुर्घटना हो गई संतोष कुमार सिंह रामनगर के निवासी थे दोकटी पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
0 Comments