Ticker

6/recent/ticker-posts

अगर वार्ड नं0 16 की जनता ने दिया साथ तो वार्ड का करेंगे विकास-शाहबुद्दीन अंसारी


  नेहाल अख्तर। 

 रसड़ा (बलिया)। नगर निकाय की  अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशीयों की भाग दौड़ तेज हो गई है।जगह जगह चट्टी चोराहों व चाय की दुकानों पर चुनावी मुद्दा तेज हो गया है। 

 क्या इस बार बदलाव हो गा जनता किस का देगी साथ इस बार कौन हो गा इस विषय पर राजनीती गलियारे में हलचल हुवा तेज वही देखा जा रहा है कि माहे रमजान भी आचुका है कुछ ही दिन बीतने के बाद ईद मुबारक आने वाला है प्रत्याशी अपनी अपनी नीतियों को लेकर मस्जिद व घर घर दरवाजे पर धूम रहे हैं। आपको बता दें कि रसड़ा आदर्श नगर पालिका परिषद की जहाँ वार्डों की संख्या कुल 25 है। 

  हर वार्ड में सभासद प्रत्याशी भी चुनाव जीतने के लिए पुरे मेहनत के साथ चुनावी मैदान में उतर गए हैं वार्ड नं0 16 के युवा छात्र नेता व  सभासद पद के प्रत्याशी शाहबुद्दीन अंसारी ने बताया कि अगर वार्ड की जनता इस बार हमें आशीवार्द दिया तो हम वार्ड का विकास जनता की ईमानदारी से करेंगे और हम जनता की सेवा के लिए इतनी तत्परता रहेंगे की नाली की साफ सफाई लगातार साफ कराते रहेंगे और गलियों का भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना हमारा जिमेदारी है। आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा वार्ड नं0 16 एक बहुत सुंदर बनाएंगे शाहबुद्दीन अंसारी  बताया कि मैं छात्र संघ से अपना जीवन और राजनीति पारंभ की है शाहबुद्दीन अंसारी मथुरा पीजी कॉलेज के पूर्व पुस्कालय मंत्री भी रह चुके हैं।वार्ड में सबके सुख दुःख के साथी रहे। शाहबुद्दीन अंसारी।    

Post a Comment

0 Comments