Ticker

6/recent/ticker-posts

साईं भक्तों ने निकाला कलश जल यात्रा


रिपोर्ट-शकील खान

बैरिया,बलिया। स्थानीय तहसील अन्तर्गत कोटवा पंचायत के साईं सुदिष्ट धाम के प्रांगण में स्थित साई बाबा मंदिर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश जलयात्रा निकाला ।

बता दे कि श्री साई बाबा सेवा संस्थान कोटवा रानीगंज की कमेटी द्वारा साई बाबा का नौंवा बर्षगाँठ समारोह साई सुदिष्ट धाम के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।29 मार्च दिन बुधवार को मंदिर के पुरोहित अमरनाथ पाठक ने बैदिक मंत्रोच्चार और बिधि बिधान से कलश जलयात्रा की शुभारम्भ की । सुबह से ही मंदिर पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। बड़ी संख्या में दर्जनों गांवों के पुरुष ,महिलाये और बच्चो के जमावड़े से मंदिर परिसर खचाखच  भर गया ।आठ बजे सुबह कलश यात्रा का शुभारंभ होने के बाद हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने एक सुर में साई बाबा का जयकारा लगाते हुए मंदिर परिसर से निकल पड़े ।जलयात्रा चेता छपरा ,रानीगंज बाजार चौक, होते हुए फुलेश्वर नाथ के मंदिर तक गई फिर वहां से काफिला दूसरे रास्ते स्टेट बैंक होते हुए हॉस्पिटल मोड़ कोटवा तक गया ।फिर रानीगंज गांव, कोटवा गांव होते हुए मंदिर तक यह जलयात्रा पहुच कर सम्पन हुई।  कलश जलयात्रा में  हाथी,  घोड़ा, बैंड बाजा और मनमोहक साई बाबा की छवि वाले  बच्चो ने आकर्षक झांकी निकाल कर लोगो का दिल जीत लिया । 

साई बाबा सेवा संस्थान के सदस्यों ने बताया कि 30 मार्च को साई अभिषेक एवम पूर्णाहुति और भंडारा 31 मार्च दिन शुक्रवार को होगी ।

इस अवसर पर आयोजक बिनोद सिंह पूर्व प्रधान , जितेंद्र सर्राफ, आदित्य शर्मा, राम अवध सिंह, प्रमोद सिंह,धर्मेन्द्र वर्मा ,इन्द्र भूषण सिंह,रमेश सिंह काका,फैयाज अहमद, लक्ष्मण सिंह, राकेश सिंह, रामजी सिंह, उमेश सिंह , बिजय सिंह आदि लोग जुलूस में मौजूद रहे ।पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही ।








Post a Comment

0 Comments