Ticker

6/recent/ticker-posts

दोस्तों के साथ गंगा में नहाने गया, कक्षा दसवीं का छात्र डूबा तलाश जारी


बैरिया से शकील खान की रिपोर्ट 

बैरिया बलिया। स्थानीय तहसील अंतर्गत  रानीगंज बाजार निवासी युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी है । प्राप्त समाचार के अनुसार हाई स्कूल का परीक्षा देकर चार दोस्त  गंगा स्नान करने शिवपुर घाट गए जिसमे एक किशोर  गंगा नदी में डूबा। उसके साथ नहा रहे तीन अन्य किशोर डूबने से बचा लिए गए।सूचना पर पहुची दोकटी पुलिस ने पहले जाल से और बाद में गोताखोर बुलाकर शव को खोजबीन किया समाचार लिखे जाने के तक शव नही निकाला जा सका।

प्राप्त सूचना के अनुसार-

बैरिया थाना क्षेत्र रानीगंज बाजार  निवासी नितिन केशरी 15 साल पुत्र भैरव प्रसाद केशरी दिब्याभा इंटर कालेज श्रीपाल पुर में दशवी का परीक्षा दे रहा था। परीक्षा का अंतिम पेपर देकर वह अपने दोस्तों के साथ घर न जाकर शिवपुर घाट गंगा स्नान करने चला गया। घाट पर पहुच स्नान करने लगा और नहाते हुए चारो गहरे पानी मे  चले गये । 

उनको डूबते देख स्थानीय लोगो ने प्रयास करके तीन किशोरों को तो बचा लिया पर नितिन केशरी डूब गया उसको नही बचाया जा सका। सूचना पर थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल,एस आई अखिलेश यादव सहित दर्जन भर पुलिस घाट पर पहुच गए पहले मछली मारने वाले जाल से शव को खोजा गया नही मिलने पर थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने रेवती से गोताखोरों को बुलाकर शव को निकालने का प्रयास किया गया । समाचार लिखे जाने तक शव नही मिल सका।

Post a Comment

0 Comments