Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से मना,आर एस एस गुरूकल एकेडमी का छठवां वार्षिकोत्सव

  ✍️इमरान खान 

  सिकन्दरपुर,बलिया। तहसील क्षेत्र के "जमालपुर" में स्थित आर एस एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी, बंशी बाजार का छठवां वार्षिकोत्सव सोमवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया।जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक भगवान पाठक के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

बच्चों की मनोहारी प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा

तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक, देशभक्ति, धार्मिक, एवं अन्य मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए  जिसकी दर्शकों द्वारा भरपूर सराहना मिलने के साथ ही लोगों का मन मोहा।

इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने  सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।

ततपश्चात माननीय मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी छात्र ग्रुप ए से कक्षा नर्सरी अ की छात्रा रुचि, ग्रुप बी से कक्षा पहली अ की छात्रा समीक्षा गुप्ता, ग्रुप सी से कक्षा आठवीं अ का छात्र आयुष कुमार,एवं ग्रुप डी से कक्षा नवी अ के छात्र अभय कुमार को साईकिल तथा स्कूल टॉपर छात्र कक्षा आठवीं अ के आयुष कुमार को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया।

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने सभी छात्र छात्राओं को जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा एवं विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक माननीय जय  प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह  द्वारा आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष रामकृष्ण उपाध्याय ,केशव प्रसाद चौधरी ब्लॉक प्रमुख नवानगर ,अखिलेश कुमार यादव उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर, डॉ अलका राय, करुणानिधि तिवारी,  पिंटू सिंह पूर्व प्रधान कटघरा,आदि प्रतिष्ठित जन मौजूद रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता, उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार दूबे, परीक्षा प्रभारी सुदर्शन सिंह, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राजभर व नितेश गुप्ता, प्रार्थना प्रभारी आदित्य राय ,जुबेर अहमद ,पंकज यादव, शुभम कुशवाहा, प्रवीण यादव, श्वेता राय, रिमझिम सिंह ,अमीषा सिंह, अंजुला राय ,अन्नू आदि, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का प्रयास प्रशंसनीय रहा।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक प्रभारी अजीत कुमार यादव द्वारा किया गया।









Post a Comment

0 Comments