केपी चमन
सुखपुरा (बलिया) : थाना क्षेत्र के बिलारी ग्राम में रविवार की शाम आग लगने से चार किसानों की ढाई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेत के कुछ दूरी पर कुछ बच्चे चना का होरहा फूंक रहे थे।तेज हवा के कारण होरहा से उठी चिंगारी गेहूं की फसल में चली गई जिससे फसल में आग लग गई।जब तक लोग वहां पहुंचते तब तक आग ने ढाई बीघा गेहूं की फसल को राख कर दिया।जिन किसानों के गेहूं की फसल का नुकसान हुआ है उनमें सर्वजीत पांडेय, इंद्रजीत पांडेय, जगजीत पांडेय एवं चंद्रजीत पांडे हैं।पीड़ित किसानों द्वारा इसकी सूचना इलाकाई लेखपाल एवं थाना को दे दी गई है।
0 Comments