Ticker

6/recent/ticker-posts

अपने अन्दर हीन भावना कभी न आने दे, लक्ष्य के लिए निष्ठा से लगे रहे-प्रमोद सिंह


बसन्त पाण्डेय✍️

कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवा नगरा बलिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और विद्यालय की प्रबंधक रीता सिंह ने बच्चों को वार्षिक प्रगति प्रमाण पत्र सौंपा

नगरा।हमारे जीवन की नींव स्कूल में ही बनी है।, सफलता के लिए निरन्तरता बहुत आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है। 

अपने अन्दर हीन भावना कभी न आने दे, लक्ष्य के लिए निष्ठा से लगे रहे।उक्त बातें कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार का वार्षिक परीक्षा परिणाम व प्रतिभा पुरस्कार समारोह के आयोजन पर प्रबन्ध निदेश प्रमोद सिंह ने कही।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प व दीप जला कर किया गया।

कार्यक्रम में प्रबन्ध निदेशक प्रमोद सिंह व निदेशिका रीता सिंह उत्कृष्ट प्रदर्शन किए बच्चो को को मेडल व ट्राफी देकर उत्साहवर्धन किया।साथ ही अभिभावकों को बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उपप्रधानाचार्य रामप्रवेश पाण्डेय ने किया।इस मौके पर श्री मती माया तिवारी,प्रियंका सिंह, दीपक सिंह,अजीत पाठक,सुप्रिया सिंह,बबिता पाण्डेय सहित अन्य अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments