✍️इमरान खान
सिकन्दरपुर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नगर के दारुल उलूम सरकारे आसी व मदरसा आसी तिफ्त तालीमगाह तथा नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स स्कूल में जागरूकता चलाई गई।
इस अवसर पर बच्चों और उनके परिवारों में टीबी रोग का कारण, उसके लक्षण, पहचान और समय पर उपचार पर वृहद चर्चा की गई।
यह जानकारी सीएचसी सिकन्दरपुर के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संजीव मिश्रा ने दी।
संजीव मिश्रा ने सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में इलाज ले रहे टीबी रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी।
इसमें टीबी के रोगी के लक्षणों के आधार पर रोकथाम और उपचार तक पहुंच बनाना,
उन्हें गोद लेने के बारे में जागरूक करना, निरंतर फॉलोअप, जांच के लिए पर्याप्त संसाधन, निक्षय पोषण योजना के तहत आर्थिक मदद की जानकारी देना आदि शामिल है।
उन्होंने बताया कि टीबी रोगी से सामाजिक तिरस्कार और भेदभाव को खत्म करने को बढ़ावा देना और लोगों को एक न्यायसंगत, अधिकार-आधारित और प्रतिक्रिया के लिए प्रेरित करना है।
0 Comments