Ticker

6/recent/ticker-posts

नवरात्र व रमजान के मद्देनजर पुलिस चौकी सिकन्दरपुर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न


  सिकन्दरपुर,बलिया।(इमरान खान): नवरात्र व रमजान पर्व को लेकर पुलिस चौकी सिकन्दरपुर के प्रांगण में उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अखिलेश कुमार यादव के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। 

सोमवार की शाम को आयोजित इस बैठक में नगर व क्षेत्र के उपस्थित सम्भ्रांत लोगों से त्यौहार के बीच उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में उपजिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर।

लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से जुड़ी समस्याओं से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया, ज्यादातर मामला सड़क और जाम पड़ी नालियों का उठाया गया। उपस्थित लोगों ने अधिशासी अधिकारी सिकंदरपुर के द्वारा त्यौहार के मौके पर लापरवाही बरते जाने का उपजिलाधिकारी से शिकायत किया।

उपजिलाधिकारी ने सारे काम समय से करा दिए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि त्यौहार पर E0 से साफ सफाई की बात होगी पानी की भी दिक्कत नहीं होगी। 

 क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा ने बताया कि नवरात्र पर्व पर सभी मुख्य मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था बना कर रखी जाएगी। उन ने लोगों से अपील किया कि त्यौहार पर अपनी पाक नियत का परिचय दें, किसी भी तरह का राजनीति नहीं करना है। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान प्रशासन की तरफ से रात दिन पेट्रोलिंग होगी।

क्षेत्राधिकारी ने कहा कि एक बात का खास ख्याल रखना है कि त्योहारों के दौरान एक दूसरे से आपसी सद्भाव न टूटने पाए।

Post a Comment

0 Comments