सिकन्दरपुर,बलिया। स्थानीय बालूपुर रोड स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में वुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी- 2023 का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन निवर्तमान विधायक संजय यादव ने फीता काटकर व मां सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
इसे भी देखें👉 सनराइज पुब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजित
वहीं बच्चों ने भी बखूबी अपने प्रोजेक्ट्स से जुड़ी सभी प्रकार की विशेषताओं से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स व मॉडल देखने के लिए अभिवावक भी भारी संख्या मे प्रदर्शनी मे पहुंचे थे। विज्ञान प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न अतिरिक्त गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थी ही जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से संजय जायसवाल, सत्येन्द्र राजभर, डॉ आशुतोष गुप्ता, संतोष गुप्ता, शोभन राजभर, राकेश गुप्ता नन्हें, क्षितिज प्रताप सिंह, अजीत पाण्डेय, एस के वर्मा, अरविन्द सर, दूबे सर, अंजनी सर, एकलाक सर, प्रदीप सर, एस राय, अभिजीत सर, दीपक सर, अमित सर, जेपी सर, राजीव सर व मनोज सर समेत सैकड़ों की संख्या मे अभिवावक मौजूद रहें। विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम की अध्यक्षता डीके सर व संचालन दीपक सर ने किया।
0 Comments