Ticker

6/recent/ticker-posts

बीपीएमयू कार्यालय बघुड़ी पीएचसी के लिए स्थानांतरित-पीयूष श्रीवास्तव


रिपोर्ट-इमरान खान/आशुतोष कुमार मिश्रा

सिकन्दरपुर,बलिया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघूड़ी पर  सुविधाओं को और बढ़ाने के  लिए पहल शुरू हो गई है । इसी क्रम में ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि बघुड़ी क्षेत्र की आम जनमानस की मांग पर  मुख्यचिकित्साधिकारी बलिया के निर्देश पर सिकन्दरपुर सीएचसी पर संचालित बीपीएमयू कार्यालय  को बघुड़ी पीएचसी के लिए आज स्थानांतरित कर दिया गया है। 


ज्ञात हो कि 02 वर्ष पूर्व बीपीएमयू कार्यालय को बघुड़ी से सिकन्दरपुर ले जाया गया था जो पुनः अब बघुड़ी पीएचसी से संचालित होगा इससे बघुड़ी क्षेत्रवासियों में काफी हर्ष है।

आज मुख्यचिकित्साधिकारी और प्रभारी चिकित्साधिकारी के आदेश के क्रम में सिकन्दरपुर सीएचसी से बीपीएमयू कार्यालय बघुड़ी पीएचसी के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है।

ये जानकारी पीयूष श्रीवास्तव ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक नें दी।


 

Post a Comment

0 Comments