✍️इमरान खान
छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स व मॉडल बनें आकर्षक का केन्द्र
सिकन्दरपुर,बलिया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 28 फरवरी दिन मंगलवार को किया गया।
इस दौरान कक्षा 3 से कक्षा 11वीं तक के छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए ह्यूमन हर्ट, एयर पाल्यूशन, शिप, वॉटर सायकल, बोर का परमाणु, रदरफोर्ड का परमाणु, आईएनएस विक्रांत, मिसाइल लांचर, फॉयर एनर्जी, उत्सर्जन तंत्र, श्वसन तंत्र, पवन चक्की, ऑख, ह्यूमन ऑर्गन, किडनी आदि विभिन्न विषयों पर एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स व मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी मे आकर्षण के केन्द्र बनें रहें।
शिक्षकों की अगुवाई मे विद्यालय के प्रबंधक नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता और गंगोत्री नेशनल विद्यालय के प्रधानाचार्य हीरालाल वर्मा नें संयुक्त रूप से विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए सभी प्रोजेक्ट्स के बारें मे विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। वहीं बच्चों ने भी बखूबी अपने प्रोजेक्ट्स से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियों व विशेषताओं से प्रबंधक व प्रधानाचार्य को अवगत कराया। विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स व मॉडल देखने के लिए अभिवावकों की भीड़ भी प्रदर्शनी मे उमड़ पड़ी। विज्ञान प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्त ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न अतिरिक्त गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राएं ही जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। कहां कि विद्यालय में हमेशा ही ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए, जिससे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की प्रतिभा में और भी ज्यादा निखार लाया जा सके। उन्होंने शानदार प्रोजेक्ट्स व मॉडल बनाने वाले छात्र-छात्राओं के प्रतिभा व कला की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई भी दिया। इस दौरान मुख्य रूप से हीरालाल वर्मा, राज मौर्या, कविंद्र वर्मा,हिमांशु गुप्ता, असलम अली, अब्दुल्लाह, तेजप्रकाश पाण्डेय, रामजी राय, अमृतकांत सिंह, अमरजीत गुप्ता, शशि भूषण, ओम प्रकाश वर्मा,अश्वनी राय मदन गुप्ता आदि शिक्षक, शिक्षिकाओं समेत सैकड़ों की संख्या मे अभिवावक मौजूद रहें। विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल वर्मा व संचालन त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने किया।
0 Comments