सिकन्दरपुर,बलिया।(इमरान खान).क्षेत्र के लीलकर मठिया गांव में फर्जी जांच अधिकारी बनकर महिला के खाते से (आवास के)उतारे गए ₹40000हजार लेकर दो ठग हुए फरार, पीड़ित के पति ने स्थानीय थाने पर दी तहरीर।
पीड़िता के पति हरेराम राजभर पुत्र स्व० भिखारी राजभर द्वारा थाने पर दिए गए तहरीर में बताया है कि प्रधान मंत्री आवास योजना के अनर्तगत हम प्रार्थी द्वारा आवस का पैसा ₹40.000हजार बैंक से उतार कर घर लाया गया था कि उसी बीच मेरे गैरमौजूदगी दिनांक 25/03/2023 को सुबह 9 बजे दो अज्ञात लोगों द्वारा हम प्रार्थी के घर पहुंच कर मेरी पत्नी
नागेश्वरी देवी व मेरी पुत्री लालमुनि को बोला गया कि जो आवास का पैसा बैंक से आया है,उसको लेकर आओ और अपने हाथ पर रखकर फोटो बिचवाओं हम लोग ब्लाक के कर्मचारी है।
जिसपर मेरे पत्नी द्वारा लाकर ₹40.000हजार फोटो खिंचे उसके बाद बोले की पैसा हम लोगो को दो और आधार कार्ड लाओ जब मेरी पत्नी व पुत्री घर में आधार कार्ड लेने के लिए गए उसी दौरान दोनों वहाँ से भाग फरार हो गए।
ऐसी स्थित में महोदय आपसे नम्र निवेदन है कि उक्त अज्ञात लोगों के खिलाफ उचित कानून कार्यवाही कराने की कृपा प्रदान करें,ताकि हम गरीब मजदुर व्यक्तियों का पैसा मिल सके।
0 Comments