Ticker

6/recent/ticker-posts

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर SDM व क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न



इमरान खान

सिकन्दरपुर। आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाले शिव बारात को लेकर पुलिस चौकी सिकन्दरपुर के प्रांगण में एसडीएम सिकंदरपुर अखिलेश कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण वर्मा की उपस्थिति  में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई,जिसमें आयोजकों से त्यौहार की तैयारी पर विस्तृत चर्चा हुई। 

मंगलवार को आयोजित इस बैठक को सम्बोधित करते हुए, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा ने कहा कि त्यौहार पर हैवी डीजे नहीं बजाना है अन्यथा मुकदमा होगा।


साउंड को लेकर शासन और सरकार सख्त है।निर्धारित डिसेबल पर ही साउंड बजाए।कहा कि हर मामले पर हमें आपसे सहयोग मिलता है।साउंड को लेकर नहीं मिल पाता। इस लिए आखिरी बार अनुरोध है, इस पर भी ध्यान दिया जाए। 

कहा कि17 तारीख से ही परीक्षा शुरू हो रही है, बच्चों की तैयारियां चल रही हैं, इसमें सहयोग करें।क्षेत्राधिकारी में कहा कि इस बार साउंड डिसेबल नोट करूंगा।चुनावी माहौल है इस लिए शरारती तत्वों को बढ़ावा नहीं देना है। वोट की राजनीति ना हो।

छोटी छोटी बातों पर ध्यान दें,इससे आपसी सौहार्द बढ़ेगा।कमेटी के सदस्य इस बात का ख्याल रखें  कि अबीर गुलाल किसी अन्य पर व्यक्ति पर न पड़े।कमेटी के सदस्य निगरानी के लिए वॉलिंटियर की टीम बना लें।

अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले गाने ना बजाएं। सरकार का रुख स्पष्ट है कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments