✍️इमरान खान/मनीष गुप्ता
सिकन्दरपुर। स्थानीय कस्बा अंतर्गत मोहल्ला मुड़ियापुर निवासी मुस्तफा शाह के नेतृत्व में मोहल्ले के दर्जनों महिला एवं पुरुषों ने स्थानीय तहसील पर पहुंचकर मोहल्ला स्थित 100 वर्ष पुरानी सार्वजनिक घड़ही को नगर निवासी कुछ व्यक्तियों द्वारा दबंगई के बल पर मिट्टी भरवाने व कब्जा करने की शिकायत पत्र उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अखिलेश यादव से शिकायत की गई ।
जिस को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, तुरंत वहां पर नायब तहसीलदार को जाकर मौका मुआयना करने को निर्देशित किया।
दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया है कि उक्त गड़ही 100 वर्ष से भी पुरानी है, जिसको गलत व्यक्ति द्वारा फर्जी दस्तावेज बना कर गलत तरीके से दूसरे के नाम से रजिस्ट्री कर दी गई है, जबकि भूलेख में उक्त जमीन मोहल्ला मुड़िया पुर निवासी मुस्तफा शाह के नाम से है।
इसे भी देखें-सार्वजनिक गड़ही पर अवैध कब्जे को लेकर SDM को सौंपा पत्रक-
मोहल्ले वासियों ने पत्रक के माध्यम से उपजिलाधिकारी से मांग किया है कि, 100 वर्ष पुरानी इस गड़ही को पुनः अपने पुरानी दशा में कराई जाए जिससे कि, मोहल्ले से लोगों के घरों से निकलने वाले नाले का पानी उक्त गड़ही में गिराया जा सके।
ज्ञापन देने वालों में अर्जुन कुमार, कन्हैया प्रसाद, प्रेम शिला देवी, कांति देवी प्रेमलता, दुर्गावती, लखमिनिया, मीरा देवी, शिवनाथ राजभर, प्रतिमा, रूबी, सुधा सहित लगभग 3 दर्जन महिलाएं शामिल रही।
0 Comments