रिपोर्ट; शकील खान
15049 पूर्वांचल एक्सप्रेस, 15232 डाउन गोदिया, 14523 अप एवं 14524 डाउन हरिहरनाथ, चेन्नई एक्सप्रेस 12670 अप एवं 12669 डाउन एक्सप्रेसो का ठहराव की मांग की गई।
जिसमें 15049 पूर्वांचल एक्सप्रेस, 15232 डाउन गोदिया, 14523 अप एवं 14524 डाउन हरिहरनाथ, चेन्नई एक्सप्रेस 12670 अप एवं 12669 डाउन एक्सप्रेसो का ठहराव की मांग की गई।
इसके साथ ही साथ सूरेमानपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी हेवतपुर करमानपुर के सामने अंडरपास बनवाने के लिए भी मांग की गई इस स्थान पर क्रासिंग न रहने के चलते एक बड़ी आबादी रोजाना जान जोखिम में डालकर आने जाने में वीवस है साथ ही साथ सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या दो पर यात्री शेड, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा का विस्तार के लिए भी मंडल प्रबंधक से बताया गया की यात्रियों एवं ग्रामीणों की हो रही असुविधा के गंभीरता से लेकर इस इस पर ध्यान देते हुए कार्य कराया जाए ताकि असुविधा ना हो।
अधिकार सेना बैरिया महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष श्री राम भारती, अधिकार सेना कार्यकर्ता चंद्रकांत सिंह, के साथ दर्जनों से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे।
0 Comments