Ticker

6/recent/ticker-posts

बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर,अधिवक्ताओं नें किया धरना प्रदर्शन



✍️इमरान खान
✍️मनीष गुप्ता

सिकन्दरपुर। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार की दोपहर को स्थानीय तहसील सिकंदरपुर के प्रांगण में बार काउंसिल सिकंदरपुर के तहसील अध्यक्ष अवनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में घूम कर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, तत्पश्चात तहसील गेट पर जाकर धरना को समाप्त किया। 

वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से सिकन्दरपुर,पकड़ी व खेजुरी समेत तीन थानों की पुलिस सुबह 10बजे से ही मौजूद रही। 

धरना समाप्त होते ही तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा पुतला फूंके जाने की कोशिश की गई, जिसको वहां मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके विफल कर दिया। 


इनसेट-

         अधिवक्ताओं द्वारा की गई मांग इस प्रकार है

1- प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए

2- उत्तर प्रदेश का जो कल्याण निधि न्यायसमिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं को लंबित दावो  का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाएगा

3- जिलों में अधिवक्ताओं के चेंबर का निर्माण कराया जाए

4- अधिवक्ताओं व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दिया जाए

5- 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू की जाए

6- एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए


इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष अवनी कुमार पांडे, राम रा, अमर राज गुप्ता, अशोक कुमार श्रीवास्तव, विजय शर्मा,मणिशंकर श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार राय, लखुराम यादव,नवल किशोर मणि त्रिपाठी आदि  अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments