✍️सन्तोष तिवारी
हल्दी।विकास खण्ड बेलहरी के ग्राम पचांयत रोहुंआ स्थित पुलिस चौकी के पास फिल्ड में रविवार को शिव शकंर जी चैलेजंर ट्राफी रोहुंआ के तत्वाधान में रेवती क्रिकेट क्लब व पंचफेड़वा की टीम के साथ फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया।
जिसका उद्घाटन जिला पचांयत सदस्य प्रतिनिधि अजय पाण्डेय ने फीता काटकर किया।मैच में रेवती ने टास जीता और पचफेड़वा को खेलने के लिए आमंत्रित किया। पचपेड़वा ने निर्धारित 16 ओवर में 156 रन बनाये।
जबाब में उतरी रेवती ने 10ओवर में तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया।सात विकेट से रेवती ने जीत दर्ज की।
मैन आफ दी मैच मोहित को मिला।मैंन आफ दी सीरीज गोलू केसरी को ही मिला।
वहीं कमेटी द्वारा विजेता टीम को दस हजार रुपया और ट्राफी दिया गया और उप विजेता को पांच हजार रूपया व ट्राफी सपा नेता मृत्युंजय तिवारी ने दिया।
कमेट्री बिपुल सिंह और एम्पायर जितेन्द्र कुमार रहे।इसमें प्रमुख रूप से जितेन्द्र कुमार प्रवीण सिंह हर्ष बर्धन मोहित सिंह द्दोटु जी आदित्य सिंह आदि दर्शक उपस्थित रहे।
0 Comments