Ticker

6/recent/ticker-posts

मवेशी को बचानें में स्कोर्पियो से टकराई कार,दूल्हा दुल्हन घायल


✍️इमरान खान/सनोज कुमार

सिकन्दरपुर। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर चट्टी के समीप गुरुवार की सुबह अचानक सामनें आए मवेशी को बचाने में सामनें से आ रही स्कोर्पियो से दूल्हा दुल्हन को लेकर जा रही कार टकरा गई ,जिसमें दूल्हा,दुल्हन गम्भीर रूप से घायल हो गए,जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार गोसाईपुर गांव में बुधवार की रात्रि को विनोद वर्मा के यहां बारात आई थी, गुरुवार की सुबह विदाई के बाद वापस जाते समय पुरुषोत्तमपुर चट्टी के समीप, दूल्हा दुल्हन के कार के सामने अचानक मवेशी(सांढ़) आ गया जिसको बचाने में बांसडीह की तरफ से आ रहे स्कॉर्पियो से कार की टक्कर हो गई।

घटना में दुल्हन गुड़िया 22वर्ष पुत्री विनोद वर्मा तथा दूल्हा विशाल वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गए।

Post a Comment

0 Comments