Ticker

6/recent/ticker-posts

 नगरा मार्ग पर भड़िकरा चट्टी के समीप दो बाइकों की टक्कर में 65 वर्षीय बाइक सवार घायल,बलिया रेफर 


सिकन्दरपुर। नगरा मार्ग पर भड़िकरा चट्टी के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार 65 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 


प्राप्त सूचना के अनुसार सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के चांदपुर निवासी दीनानाथ सिंह 65 वर्ष पुत्र नंदजी सिंह गुरुवार की दोपहर बाद पंदह अस्पताल से ड्यूटी करके अपने घर वापस जा रहे थे।

वह जैसे ही नगरा मार्ग पर भड़िकरा चट्टी के समीप पहुंचे कि अचानक नगरा की तरफ से आ रहे बाइक सवार से इनके बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई।

घटना में दीनानाथ गंभीर रूप से घायल हो गए,वहीं स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें घायल अवस्था में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments