रिपोर्ट-मोहम्मद सरफराज
बलिया। मनियर पुलिस की प्रयास से लगभग 15 वर्ष पूर्व लापता युवक रविवार को मनियर थाने पर अपने परिजनों से मिला।
उक्त युवक लावारिस हालत में मनियर पुलिस को रविवार को मिला था।मनियर पुलिस उसे थाने पर लाकर नहला धुला कर भोजन कराया तथा उससे काफी पूछताछ करने के बाद उसके घर का पता लगाया।
पुलिस ने विभिन्न स्रोतों से उसके अभिभावकों को पता लगाया फिर उनको सूचना दी ।सूचना पर युवक की मां ,चाची, भाई व गांव के प्रधान पहुंचे और उक्त बालक की पहचान की। पुलिस नें सुपुर्दगी लिखवा कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया। युवक की पहचान उसकी मां कृष्णावती देवी पत्नी राम सुमेर यादव निवासी मुनासो थाना मइल जनपद देवरिया ने अपने पुत्र मंगेश यादव के रूप में की ।
पुलिस ने उसकी मां , चाची रम्भावती देवी, ग्राम प्रधान गोविंद यादव सहित गांव से आए अन्य लोगों की मौजूदगी में युवक को उसकी मां को सुपुर्द किया। युवक की मां ने बताया की मंगेश जब 8 वर्ष का था तो वह लापाता हो गया था।
मनियर पुलिस की वजह से अपने खोए पुत्र को पाकर उसकी मां तथा गांव से आए लोगों ने पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की।
0 Comments